दोघट पुलिस एवं स्वाट टीम ने मुठभेड़ में 2 घायल आरोपियों सहित 3 अन्य आरोपियों को अवैध तंमचो सहित पकड़ा
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर/

बागपत/ बडौत/दोघट थाने में 9 फरवरी को गौरव पुत्र तेजवीर सिंह निवासी ग्राम निस्तौली थाना टीला मोड गाजियाबाद ने डायल 112 को सूचना दी तथा थाना दोघट में तहरीर देकर बाइक पैशन प्रो रंग काला पर सवार 2 अज्ञात युवक ने मेरी पत्नी व मेरी पुत्री को जान से मारने की नियत से गोली मार दी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गयी इस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर बीएनएस की धारा 109 में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली पुलिस जांच में साक्ष के आधार पर गौरव से पूछताछ उक्त घटना गौरव द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर रची जिसमें देविन्द्र पुत्र सुभाष निवासी ग्राम जसनावली थाना शिकारपुर जिला बुलंदशहर/ हाल निवासी ग्राम जावली थाना टीला मोड गाजियाबाद व सोनू पुत्र भानुप्रताप निवासी ग्राम महमदपुर थाना शिकारपुर जिला बुलंदशहर, कैलाश सिंह पुत्र ब्रह्म सिंह वाल्मीकि निवासी भटौला थाना शिकारपुर जिला बुलंदशहर , पंकज पुत्र ज्ञान सिंह निवासी मुढिया खेड़ा थाना भिण्ड जिला भिण्ड रूपयों का लालच दे कर अपनी पत्नी नीतू को जान से करने के लिए गोली चलवाई थाना प्रभारी निरीक्षक बच्चों सिंह के अनुसार तीन आरोपी कैलाश पंकज गौरव से पुछताछ में बाकी दो आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर बरनावा/ दहा मार्ग पर कन्नड़ के जंगल में होने की सूचना पर दोघट पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त टीम प्रभारी निरीक्षक बच्चू सिंह, स्वाट टीम प्रभारी उप निरीक्षक सूर्यदीप सिंह कृपेंद्र सिंह, विपिन गौतम, सौम्य कृष्णतैय, राकेश कुमार शर्मा मोहित चौहान सतीश कुमार स्वाट टीम दीपक कुमार, सुनील कुमार अमरजीत सिंह राजीव कुमार मोनू शर्मा नितिन त्यागी विशाल पूनिया सुचेन्द्र कुमार पीतांबर सिंह ने दबिश दी सोनू व देविन्द्र ने पुलिस पार्टी पर फायर कर पैशन प्रो बाइक से भागने लगे पुलिस पार्टी से मुठभेड़ में दोनों घायल हो गए पुलिस ने उनके पास से घटना में प्रयुक्त अवैध दो तमंचे 315 बोर दो जिंदा कारतूस व घटना में शामिल पैशन प्रो बाइक बरामद की एसपी बागपत अर्पित विजयवर्गीय एडिशनल एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह सीओ विजय कुमार तोमर के द्वारा प्रेस कांफ्रेंस करके घटना का खुलासा कर आरोपियों को जेल भेज दिया।
Post Comment