×

नेहरू युवा केन्द्र मे प्रशासनिक बदलाव डॉ योगेश कुमार मिला चार्ज

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के स्वायत्तशासी निकाय नेहरू युवा केन्द्र संगठन के अंतर्गत बागपत जिले में प्रशासनिक फेरबदल के तहत उप निदेशक अरुण कुमार तिवारी का स्थानांतरण नेहरू युवा केन्द्र संगठन मुख्यालय, नई दिल्ली कर दिया गया है। उनके स्थान पर उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद से आए डॉ. योगेश कुमार ने आज नेहरू युवा केन्द्र बागपत के कार्यालय में जिला युवा अधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया।
इस अवसर पर एक स्वागत एवं परिचयात्मक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के अनेक अधिकारी, गणमान्य नागरिक एवं युवा स्वयंसेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाने वाले प्रमुख अतिथियों में जिला सूचना अधिकारी राहुल भाटी, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास अधिकारी सोनू, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सचिव अभय नाथ मिश्र, श्री नेहरू इंटर कॉलेज, पिलाना के प्रधानाचार्य डॉ. सत्यवीर सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागपत के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विभाष राजपूत, तथा भारत स्काउट एंड गाइड के जिला कमिश्नर अशोक बंधु शामिल रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा स्वयंसेवक भी मौजूद रहे। इनमें प्रमुख रूप से विवेकानंद यूथ अवॉर्डी अमन कुमार, ईनाम उल हसन, अमीर खान, नीतीश भारद्वाज, साहिल, शिरीष, सुषमा त्यागी, संयम, शादाब अली, अरुण, गुलफ़्सा आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा। संचालन कार्यक्रम एवं लेखा सहायक आंचल श्योराण ने किया।
नवनियुक्त जिला युवा अधिकारी डॉ. योगेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि वे युवाओं के सर्वांगीण विकास और सामाजिक चेतना के विस्तार हेतु प्रतिबद्ध रहेंगे। उन्होंने बताया कि जिले में युवाओं को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न रचनात्मक और जागरूकता कार्यक्रमों को आगे बढ़ाया जाएगा। इस अवसर पर उपस्थित जनों ने पूर्व उप निदेशक अरुण कुमार तिवारी को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं।

Previous post

नगर निगम में पार्षदऔर महिला पार्षद प्रतिनिधि ने कराया मुंडन: नगर निगम अधिकारियों पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप,पूर्व डिप्टी मेयर ने लगाए कमीशन खोरी के आरोप

Next post

ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग ने 16 ई रिक्शा का चलान व 06को सीज किया

Post Comment

You May Have Missed