रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बड़ौत /बिनौली ब्लाक के कैडवा गांव में 31 जुलाई। स्वास्थ्य विभाग की पहल पर कैडवा स्थित वृद्धाश्रम में गुरूवार को विशेष नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में करीब 50 बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें आवश्यक दवाएं भी मुफ्त में उपलब्ध कराई गईं।
स्वास्थ्य शिविर का संचालन सीएचसी बिनौली के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित गुप्ता के नेतृत्व में किया गया। टीम ने बुजुर्गों की बुखार, खून और अन्य सामान्य बीमारियों की जांच की। शिविर के दौरान वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनी गईं और उनका समुचित उपचार किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. तीर्थ लाल और जिलाधिकारी अस्मिता लाल के निर्देश पर आयोजित इस शिविर का उद्देश्य वृद्धजनों को समय पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। डॉ. अमित गुप्ता ने बताया कि वृद्धाश्रम में प्रत्येक माह दो बार नियमित रूप से ऐसे शिविर आयोजित किए जाते हैं।
इस अवसर पर डॉ अपूर्वा राठौड़ दांत चिकित्सक डॉ तेजवीर पूडीर चिकित्सा अधिकारी संजीव फिजियोथैरेपिस्ट रोहित फार्मासिटी व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुजुर्गों को स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक परामर्श भी दिया। वृद्धजनों ने शिविर के आयोजन पर चिकित्सकों का आभार जताया।