पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक अवैध शराब तस्कर को दबोचा
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर

बागपत/ चांदीनगर/ पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक 23 पोवे अवैध शराब बरामद के साथ शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा दरोगा शिव कुमार अपने हमराहियों के साथ पांची गाँव जाने वाले रास्ते पर वाहनो की चेकिंग कर रहे थे तभी पांची गाँव
की और से एक युवक भूषण पुत्र राजपाल ऊफ चौधरी एक बैग लेकरआता हुआ दिखाई दिया वह पुलिस पार्टी को देखकर वापस गाँव की और भागने लगा पुलिस पार्टी को उस पर शक हुआ उसे गाँव के पास धर दबोच लिया पुलिस ने उसके बैग की तलाशी लेने पर उसके बैग से 23 पोवे अवैध देशी बरामद कि पुलिस ने भूषण को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया
Post Comment