प्रशासन ने किसानों की वेमौसम धान की पौध को किया नष्ट
किसानों को मुआवजा दिया जाए नहीं तो होगा आंदोलन: अनिल बाल्मीकि

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: प्रशासन द्वारा किसानो की धान की पौध को नष्ट करने तथा बाढ़ पीडितों को मुआवजा दिलाते जाने के की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने उत्तराखंड वाल्मीकि दलित समाज सुधार संगठन के अध्यक्ष अनिल बाल्मीकि की नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट को सौंपकर कार्यवाही करने की मांग की।उत्तराखंड वाल्मीकि दलित समाज सुधार संगठन के अध्यक्ष अनिल बाल्मीकि ने कहा स्थानीय प्रशासन द्वारा वीती 25 फरवरी को बाजपुर के गॉव महोली चैन ग्राम सरकडा आदि क्षेत्रो में बैमौसमी धान की पौध को तानाशाही रवैया अपनाते हुये जेसीवी व ट्रैक्टर से नष्ट कर दिया गया।जिससे किसानो का बडा नुकसान हुआ है किसान पहले से कर्जे मे दबे है ऐसे में प्रशासन की इस कार्यवाही से किसानो की कमर टूट गई है। उन्होंने कहा क्षेत्र में पचास से ज्यादा बडे-बडे उद्योग चल रहे है जिसमें पानी का अत्याधिक दोहन होता है।जल संरक्षण ही करना है तो इन उद्योगो पर कोई कार्य योजना बने, किसानो की बेमौसमी धान की फसल को नष्ट करने या फिर उन्हे बोने से रोकना समस्या का कोई हल नही है।किसानो को मुआवजा दिया जाये अन्यथा क्षेत्र के किसानो को साथ लेकर बडा आन्दोलन करने को बाध्य होगें।जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस मौके पर प्रेम सिंह यादव,हरपाल सिंह यादव,आकाश यादव,दीपक खुल्लर,उदयवीर यादव,संजीव श्रीवास्तव,आकाश यादव,मननी कुमार आदि मौजूद थे।
Post Comment