×

चीनी मिल के अधिकारी कर रहे सरकार की छवि धूमिल करने का काम

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: भाजपा नेता एवं अधिवक्ता सूरज सागर ने मुख्यमंत्री तथा ग्रह सचिव एवं महाप्रबंधक शुगर फेडरेशन को भी प्रेषित को पत्र भेजकर चीनी मिल के कुछ अधिकारियों पर तानाशाही नियम व कानून बनाते हुए सरकार की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है। सागर ने कहां चीनी मिल के कुछ अधिकारी प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के दौरान जानबूझकर चीनी मिल परिसरों की विद्युत आपूर्ति ठप करने का कार्य कर रहे हैं। इसके साथ ही राष्ट्रीय पर्वों पर तथा धार्मिक त्योहारों पर चीनी मिल के विद्युत विभाग द्वारा सुबह 8:00 बजे पूर्ण रूप से विद्युत आपूर्ति बंद कर दी जाती है।दोपहर 12: बजे सुचारू की जाती है जिससे चीनी मिल परिसरों में निवासरत कर्मचारी व उनके परिवारों का शोषण हो रहा है।जबकि चीनी मिल में अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को चीनी मिल के संबंधित अधिकारियों द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है।जिससे चीनी मिल समिति के साथ-साथ सरकार की छवि भी धूमिल हो रही है।सागर ने चीनी मिल के तानाशाही रवैया अपनाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा।

Post Comment

You May Have Missed