फिरोजाबाद ई लॉटरी प्रोसेसिंग फीस से उत्तर प्रदेश सरकार को प्राप्त हुआ 18 करोड़ 22 लाख का राजस्व
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फिरोजाबाद। उप्र शासन तथा आबकारी आयुक्त के आदेशों के अनुपालन में बृहस्पतिवार को नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी और लाइसेंस प्राधिकारी की अध्यक्षता में जिलास्तरीय समिति की बैठक हुई। जिसमें आबकारी दुकानों की ई-लाटरी प्रक्रिया को संपन्न किया गया।
मीटिंग में नोडल अधिकारी डा राजशेखर आईएएस व रमेश रंजन जिलाधिकारी के साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित,विशु राजा अपर जिलाधिकारी विरा, रवि शंकर वर्मा जिला आबकारी अधिकारी व अरविन्द सिंह सआआ दौराला आसवनी मेरठ द्वारा नामित सदस्य सम्मिलित रहे। उक्त सभी अधिकारियों के समक्ष आबकारी दुकानों की ई.लाटरी की प्रकिया सम्पन्न की गयी। ई.लाटरी की प्रक्रिया डबरई स्थित कलैक्ट्रेट परिसर में की गयी। जिसमें जनपद की देशी शराब दुकान 291, कम्पोजिट दुकान 169, मॉडल शाप 3 व भांग की 22 कुल 486 दुकानों में से देशी शराब की 291 व विदेशी मदिरा की 156, मॉडल शाप की 03 व भांग की 22 कुल 467 दुकानें ई.लाटरी प्रथम चरण प्रकिया के माध्यम से नियमानुसार शान्ति पूर्वक तरीके से व्यवस्थित हुई है। 19 दुकानों में एक भी फार्म न आने के कारण उन दुकानों का व्यवस्थापन अगले चरण ई.लाटरी के माध्यम से किया जायेगा। प्रथम चरण ई.लाटरी में प्रोसेसिंग फीस से जनपद फिरोजाबाद से 18 करोड़ 22 लाख रू का राजस्व उप्र राज्य सरकार को प्राप्त हुआ है।
Post Comment