एक दिवसीय निःशुल्क रोजगार मेले का आयोजन राम सिंह महाविद्यालय में हुआ!
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फिरोजाबाद । जिला सेवायोजन कार्यालय सिविल लाइन दबरई एवं राम सिंह महाविद्यालय नगला सिकन्दर टूण्डला के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय निःशुल्क रोजगार मेले का आयोजन राम सिंह महाविद्यालय में किया गया। जिसमें, जिला सेवायोजन कार्यालय के 16 नियोजकों द्वारा 783 बेरोजगार अभ्यर्थियों का ऑनलाइन/ऑफलाइन विभिन्न पदों पर साक्षात्कार कर कुल 394 बेरोजगार अभ्यर्थियों का अन्तिम रूप से चयन किया गया।
फीता काटकर मेले का उदघाटन करते हुए टूंडला विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर और देवेन्द्र तोमर ने रोजगार मेला आयोजित कराए जाने के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय के स्टॉफ की सराहना करते हुए समस्त प्रतिभागी नियोजकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सेवायोजन अधिकारी खुशबू शाक्य, प्रभारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी, डाॅ0 डी0पी0 सिंह, सचिव/ निदेशक श्रीमती शिल्पा श्रीवास्तव, फार्मेसी, निदेशक पाॅलिटेक्निक अनूप कुमार, प्राचार्य डाॅ0 बी0पी0 सिंह व राम सिंह महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
Post Comment