ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फिरोजाबाद:- जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद, धीरेन्द्र कुमार के निर्देशन में जनपद फिरोजाबाद में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाओं के आठवें दिन प्रथम पाली में हाईस्कूल की अंग्रेजी एवं इंटरमीडिएट के कम्प्यूटर, कृषि वनस्पति, कृषि अर्थशास्त्र की परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई। डीआईओएस धीरेन्द्र कुमार के साथ डॉ सुनील यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पाण्डेय, रविन्द्र सिंह, वित्त एवं लेखाधिकारी माध्यमिक, अशोक कुमार एवं रामपाल सिंह के उड़नदस्तों द्वारा जनपद के विभिन्न केन्द्रों पर सघन चेकिंग की गई।
डीआईओएस धीरेन्द्र कुमार द्वारा प्रथम पाली में ठाकुर तारा सिंह इंटर कॉलेज, नौशहरा, राधा मोहन फरसैया इंटर कॉलेज, सिरसागंज, एम. डी. पब्लिक स्कूल, आशुतोष नगर, सिरसागंज, आर्य जनता इंटर कॉलेज पैगू, संत नाथ बाबा इंटर कॉलेज, सेवापुर, श्री कृष्ण आदर्श इंटर कॉलेज, मुज़फ्फर तिलियानी, सी डी एम इंटर कॉलेज नगला खंगर, स्वामी सर्वानंद इंटर कॉलेज नगला पैज एवं शान्ति पब्लिक इंटर कॉलेज गदोखर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया।
जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम के मीडिया प्रभारी अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि आज की प्रथम पाली में हाईस्कूल की अंग्रेजी विषय की परीक्षा में 37105 पंजीकृत परीक्षार्थियों में 33115 उपस्थित एवं 3990 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जिसमें 2781 बालक 1209 बालिकाएं सम्मिलित है। इसके साथ ही इंटरमीडिएट की कम्प्यूटर, कृषि वनस्पति, कृषि अर्थशास्त्र की परीक्षा में 334 पंजीकृत परीक्षार्थियों में 318 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 16 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, अनुपस्थित परीक्षार्थियों में 15 बालक एवं 01 बालिकाएं सम्मिलित हैं। कंट्रोल रूम प्रभारी संजीव कुमार यादव, श्रीमती रंजना सहाय के साथ पुष्पेन्द्र सोलंकी एवं समस्त कार्यरत प्रत्येक केन्द्र की निगरानी कर रहे हैं।

By hi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *