×

मोहल्ला दुली एक मकान में लगी भीषण आग एक व्यक्ति की हुई मौत

फिरोजाबाद ।

थाना उत्तर के तहत मौहल्ला दुली गली नंबर 3 के भवन संख्या 59 में देर रात्रि हुए भीषण अग्निकांड में जहां, लाखों रुपए का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, एक दिव्यांग बुजुर्ग की मौत हो गई है।

बताते चलें कि, नगर के प्रतिष्ठित फर्म अग्रवाल शूज फुटवियर वालों के आवास पर ग्राउंड फ्लोर पर रखे हुए जूते, चप्पल आदि के स्टॉक में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग ने चंद सैकंडों में इतना विकराल रूप ले लिया कि कुछ ही देर में आग तीसरी मंजिल तक पहुंच गई और सब कुछ जलकर स्वाहा हो गया। दमकल के आने से पहले ही अन्य लोग सुरक्षित निकलकर बाहर आ गए। लेकिन, 75 वर्षीय विनोद अग्रवाल जो, ऊपर वाले कमरे में थे। उन्हें, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने विकराल लपटों का सामना करते हुए अपनी जान पर खेल कर बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि, घुटनों का ऑपरेशन होने की वजह से दिव्यांगता होने के कारण ऊपर कमरे में मौजूद 75 वर्षीय विनोद अग्रवाल को नहीं बचाया जा सका। आशंका जताई जा रही है कि उनकी मृत्यु धुएं में दम घुटने या फिर दहशत के कारण हुई है।

बताया जा रहा है कि, मकान के निचले तल पर रखे हुए जूते के स्टॉक में आग लग गई। जो, इतनी भयंकर थी कि, चंद सैकंडों में ही तीसरी मंजिल तक पहुंच गई और सब कुछ स्वाहा हो गया। सकरी गली होने के कारण दमकल गली के अंदर तक नहीं पहुंच सकी इसलिए, काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने के कारणों की जांच पड़ताल की जा रही है।

Post Comment

You May Have Missed