ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फिरोजाबाद:- जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद, धीरेन्द्र कुमार के निर्देशन में जनपद फिरोजाबाद में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाओं के दशम कार्य दिवस पर प्रथम पाली में हाईस्कूल की चित्रकला एवं इंटरमीडिएट के व्यवसायिक शिक्षा तृतीय एवं द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की भूगोल, कृषि और जलवायु, कृषि जन्तु विज्ञान और आई. टी. की परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई। डीआईओएस धीरेन्द्र कुमार के साथ डॉ सुनील यादव के उड़नदस्तों द्वारा जनपद के विभिन्न केन्द्रों पर सघन चेकिंग की गई।
डीआईओएस धीरेन्द्र कुमार द्वारा प्रथम पाली में राजकीय हाईस्कूल सिविल लाइन, दबरई, गोपीनाथ इंटर कॉलेज, फिरोजाबाद, एस आर के इंटर कॉलेज, फिरोजाबाद, कमला नेहरू चन्द्र कुमारी जैन इंटर कॉलेज, फिरोजाबाद, तिलक इंटर कॉलेज, फिरोजाबाद परीक्षा केन्द्रों का एवं द्वितीय पाली में नारायण इंटर कॉलेज, शिकोहाबाद, बी डी एम गर्ल्स इंटर कॉलेज, शिकोहाबाद, पाली इंटर कॉलेज, शिकोहाबाद एवं ए. के.इंटर कॉलेज शिकोहाबाद परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।
जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम के मीडिया प्रभारी अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि आज की प्रथम पाली में हाईस्कूल की चित्रकला विषय की परीक्षा में 3878 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जिसमें 2706 बालक एवं 1172 बालिकाएं सम्मिलित है। इसके साथ ही इंटरमीडिएट की व्यवसायिक शिक्षा तृतीय की परीक्षा में 13 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, अनुपस्थित परीक्षार्थियों में 10 बालक एवं 03 बालिकाएं सम्मिलित हैं। द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की भूगोल, कृषि और जलवायु, कृषि जन्तु विज्ञान और आई. टी. की परीक्षा 277 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जिसमें 145 बालक एवं 132 बालिकाएं सम्मिलित हैं । कंट्रोल रूम प्रभारी संजीव कुमार यादव, श्रीमती रंजना सहाय के साथ पुष्पेन्द्र सोलंकी, सनत कुमार, मनीष कांत वर्मा, संजय कुमार एवं समस्त कार्यरत प्रत्येक केन्द्र की निगरानी कर रहे हैं।

By hi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *