ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
भाकृए के मंडल महासचिव कानपुर प्रांत रामवीर जाटव को भू-माफियाओं ने दी जानमाल की धमकी और कहा जैसे तेरी बेटी को मारकर लटका दिया गया वैसे ही तुझे भी मार देंगे। गौरतलब है कि 26/27 अगस्त 2024 की रात को ग्राम भगौतीपुर में एक ही पेड़ पर दो लड़कियां की हत्या कर बाग में एक ही दुपट्टे से पेड़ पर लटका दिया गया था।उनमें से एक बेटी भाकृए के मंडल महासचिव रामवीर जाटव की थी।उक्त मामला अभी न्यायालय में विचाराधीन है और अब गांव के ही कुछ दबंग भूमाफिया रामवीर जाटव को जान-माल की धमकी दे रहे हैं।घटना को लेकर भाकृए के मंडल महासचिव रामवीर ने पुलिस अधीक्षक फर्रुखाबाद को एक प्रार्थना पत्र रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से भेजा है।दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि प्रार्थी रामवीर जाटव जो भारती कृषक एसोसिएशन का कानपुर मंडल महासचिव है के द्वारा गाटा संख्या 114 और 96 के संबंध में राजस्व निरीक्षक और लेखपाल के द्वारा दिनांक 9/1/2025 को जांच की गई तो उक्त भूमि नॉन जेड ए की है जिसपर अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध बेदखली कार्यवाही राजस्व विभाग द्वारा न्यायालय में प्रेषित कर दी गई अभिलेखों में प्रश्नगत नान जेड ए श्रेणी 15(2) राजकीय संपत्ति के रूप में दर्ज है।जिसकी बेदखली न्यायिक प्रक्रिया से की जा रही है
उपजिलाधिकारी महोदय के न्यायालय में राजस्व टीम द्वारा
प्रेषित कर दी गई है जिसकी बेदखली की नोटिस जारी होने है जिसकी शिकायत भाकृए के कानपुर मंडल महासचिव रामवीर द्वारा की गई थी।उपरोक्त बर्णित प्रकरण को लेकर नोटिस जारी होंगे जिसके विरोध में भूमाफिया
श्रीकृष्ण गौतम व राजीव गौतम पुत्र बनवारी लाल सचिन कुमार गौतम पुत्र श्रीकृष्ण गौतम,
सतीश चन्द्र पुत्र गेंदनलाल , रक्षपाल पुत्र रामलाल आदि निवासीगण भगौतीपुर रंजिश मानतेहैं।उपरोक्त लोग जानलेवा धमकी दे रहे हैं और होली के पर्व पर जान से मारने की धमकी दे
रहे हैं और साथ ही कह रहे हैं जैसे तेरे पुत्री की हत्या कर दी गई वैसे तेरी भी हत्या करवा देंगे |प्रार्थी रामवीर व उसके परिवार की हत्या हो सकती है प्रार्थी असुरक्षित है।
अत: श्रीमान जी से प्रार्थना है कि उपरोक्त प्रकरण को नजरअंदाज न कर तत्काल वैधानिक कार्यवाही उपरोक्त लोगों पर होना अति आवश्यक है जिससे प्रार्थी व उसके परिवार की जानमाल की सुरक्षा हो सके।यदि भविष्य में प्रार्थी रामवीर जाटव व उसके परिवार के साथ कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो उपरोक्त लोग ही जिम्मेदार होंगे |
उक्त प्रकरण को लेकर भारती कृषक एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार दुबे ने कहा है कि जिला प्रशासन रामवीर और उसके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें।रामवीर जाटव भारती कृषक एसोसिएशन के मंडल महासचिव है यदि उनके साथ कोई घटना घटित होती है तो जनपद फर्रुखाबाद में बड़ा आंदोलन होगा जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

By hi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *