British Woman Rape in dilhi; गूंजती रही ब्रिटिश महिला की चीखें, दरिंदों ने नहीं दिखाया रहम,दिल्ली में एक होटल में किया दुष्कर्म , ऑनलाइन दोस्ती का खौफनाक अंजाम।
ईस्ट इंडिया टाइम्स


सैय्यद जमाल अली
समाचार संपादक।
दिल्ली/ ब्रिटिश महिला से हुए दुष्कर्म के मामले में दिल्ली पुलिस ने घटना की जानकारी ब्रिटिश हाई कमीशन को भी दे दी है जांच के दौरान पुलिस ने कैलाश को दुष्कर्म के आरोप में और उसके दोस्त वसीम को छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.दिल्ली के महिपालपुर इलाके के एक नामी होटल में एक विदेशी महिला के साथ धोखे और जबरदस्ती की घटना सामने आई है. महिला भारत घूमने आई थी और उसकी मुलाकात सोशल मीडिया पर बने एक दोस्त से हुई थी. दोस्ती धीरे-धीरे बढ़ी और जब उसने मिलने का प्रस्ताव रखा, तो महिला ने उस पर भरोसा कर लिया लेकिन यह भरोसा उसकी सबसे बड़ी गलती साबित हुई. ब्रिटिश महिला के साथ दो लोगों ने कथित रूप से दुष्कर्म किया. इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है,सोशल मीडिया की दोस्ती कितनी खतरनाक साबित होती है इस घटना से ज़रूर सीख लेना चाहिए कि सोशल मीडिया पर दोस्ती का भरोसा करना कितना कठिन होता है दोस्ती करने से पहले उसके बारे में जानकारी ज़रूर करना चाहिए उसके बाद दोस्ती का हाथ बढ़ाना चाहिए जिससे कभी किसी के साथ इतनी बड़ी दरिंदगी जैसी घटना ना हो जो ब्रिटिश महिला के साथ हुई दिल्ली के होटल में हुई है।





Post Comment