रक्तदान शिविर में 65 व्यक्तियों ने रक्तदान किया
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: नैनीताल रोड स्थित संत निरंकारी भवन बाजपुर में संत निरंकारी मिशन रक्तदान शिविर का का शुभारंभ जोनल इंचार्ज भाई साहब जसविंदर सिंह द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर।काशीपुर एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल के डॉक्टर प्रियांश चौहान के नेतृत्व में रक्त संचय किया गया। रक्तदान शिखर में 65 रक्त दाताओं ने रक्तदान करते हुए आम लोगों को सीख दी। वही हरदेव सिंह ने रक्तदान शिविर में कार्यक्रम की सराना करते हुए कहा कि ऐसे कार्य समय पर होते रहने चाहिए यह मानव के हित के कार्य हैं इनमें सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इस मौके पर उत्तराखंड वाल्मिकी दलित समाज सुधार संगठन अध्यक्ष अनिल वाल्मिकी,गुरदीप सिंह, राजकुमारी,हरि कृष्ण,करनैल, सुनील कुमार,पालक आदि मौजूद थे।


Post Comment