×

काशीपुर औद्योगिक क्षेत्र की विद्युत समस्या का होगा समाधान

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
काशीपुर /उधमसिंह नगर: मुरादाबाद मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में लम्बे समय से उद्योगपतियों के द्वारा 132 के0वी0 पारेशण उप केन्द्र की मागं उठायी जाती रही थी जिससे औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत की सुचारु आपूर्ति हो सके तथा विद्युत कटोती तथा लो बोल्टेज की समस्या का समाधान हो सके। इस हेतु मुख्य सचिव उत्तराखण्ड/अध्यक्ष पिटकुल द्वारा जिलास्तरीय कमेटी गठित की गयी। जिसमें जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में ग्राम बसई में औद्योगिक क्षेत्र के निकट राजकीय भूिम चयनित कर ली गयी है जो आवादी क्षेत्र से बाहर है तथा पारेशण उप केन्द्र को जोड़े जाने वाली 132 के0वी0 पारेशण लाईन के निकट स्थित है। उपरोक्त उप केन्द्र एडीबी वित्त पोशित है इसके अतिरिक्त जनपद के खटीमा क्षेत्र मंे भी पिटकुल के द्वारा राजस्व भूमि पर 132 केवी पारेशण उप कन्े द्र का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा पिटकुल के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करने पर पिटकुल के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि 132 केवी पारेशण उप केन्द्र, खटीमा का निर्माण कार्य प्रगति पर है तथा काशीपुर में भी 132 केवी पारेशण उप केन्द्र के लिए भूमि उपलब्ध हो गयी है इसका निमार्ण कार्य भी शीध्र प्रारम्भ कर लिया जायेगा तथा जनपद में उपरोक्त पारेशण उप केन्द्रों के निर्माण से क्षेत्र में विद्युत पारेशण तन्त्र सुदृढ हो जायेगा, जिससे उनकी विद्युत क्षमता में गुणात्मक सुधार होगा।
बैठक में उप जिलाधिकारी काशीपुर अभय प्रताप सिंह, अधी0अभि0 पिटकुल प्रज्जवल कमुार भास्कर,, अधि0 अभि0 पिटकुल रणवीर सिहं, तहसीलदार काशीपुर पंकज चन्दोला एंव उप राजस्व निरीक्षक उपस्थित थे।

Post Comment

You May Have Missed

preload imagepreload image