×

पुलिस ने 25 हजार के ईनामी हत्यारोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया

रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत /रमाला पुलिस ने 25 हजार के ईनामी हत्यारोपी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया 2 मार्च को वादिया ने थाने में लिखित तहरीर दी थी उसका पुत्र 34 वर्ष बिना बताये घर से कही चला गया है तथा वापस घर नहीं आया इस संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर बीएनएस की विभिन्न धाराओं में केश दर्ज किया गया था जिसकी विवेचना में प्राप्त साक्ष के आधार पर शुभम पुत्र योगिन्द्र निवासी ग्राम अमान उल्लापुर थाना रोहटा का नाम प्रकाश में आया जिसने पुछताछ करने पर बताया कि उसका मौसा विपुल पुत्र राजवीर व मृतक का भाई कासिम पुत्र सद्दीक निवासी ग्राम रमाला मृतक साजिद की गोली मारकर हत्या कर शव को कुएं में डाल दिया इस में शुभम पुत्र योगेन्द्र को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है कासिम पुत्र सद्दीक के ऊपर एसपी बागपत अर्पित विजयवर्गी ने शासन से 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित कर रखा था तभी से यह फरार चल रहा था थाना पुलिस व सर्विलांस टीम को मुखबिर ने बताया कि कासिमपुर रेलवे क्रोसिंग के पास खड़ा है जो कही भागने की फिराक में है इस पर थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार प्रभारी निरीक्षक सर्विलास टीम राकेश कुमार शर्मा श्याम सिंह सनी चौहान मोहित कुमार , मौ0 आरिफ़ कुलदीप कुमार वीरेंद्र कुमार प्रदीप कुमार रक्षित अनुज सर्विलांस टीम ने कासिमपुर रेलवे क्रासिंग के पास दबिश देकर 25 हजार रुपये के ईनामी कासिम पुत्र सद्दीक को पुलिस ने किया गिरफ्तार जिसके पास से घटना में प्रयुक्त एक अवैध तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया

Post Comment

You May Have Missed