×

जिलाधिकारी ने किया राधा कृष्ण स्वयं सहायता समूह का निरीक्षण

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर

बागपत/ जिलाधिकारी आस्मिता लाल ने आज खेकड़ा में राधा कृष्ण स्वयं सहायता समूह का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने समूह द्वारा बनाए जा रहे माटी के बर्तनों की सराहना की और उन्हें इस परंपरागत कला को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया।
डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे समूह के सदस्यों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ें, जिससे उन्हें आर्थिक सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ने में सहायता मिले। उन्होंने कहा कि स्थानीय शिल्प को बढ़ावा देने से न केवल ग्रामीण अर्थव्यवस्था सशक्त होगी, बल्कि स्वरोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अखिलेश कुमार, जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी तूलिका शर्मा, खादी ग्राम उद्योग अधिकारी संदीप कुमार ,प्रशासनिक अधिकारी एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्य उपस्थित रहे।

Post Comment

You May Have Missed