×

ऑपरेशन कब्जामुक्ति के दूसरे दिन 26 गांव के 44 स्थलों को कराया गया अतिक्रमण मुक्त

ईस्ट इंडिया टाइम्स एस पी कुशवाहा

देवरिया/जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल के निर्देशन में ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के दूसरे दिन 26 गांव के 44 स्थलों को कब्जामुक्त कराया गया है।वर्षों से लंबित कई मामलों का समाधान हुआ कब्ज़ा मुक्त अभियान शुरू हो गया बड़ी संख्या में आमजन को आवागमन के लिए चकमार्ग उपलब्ध हो गया। अभियान के तहत अब तक 63 स्थलों को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराया जा चुका है।
ऑपरेशन कब्जामुक्ति अभियान के अन्तर्गत तहसील भाटपाररानी में उपजिलाधिकारी व तहसीलदार , नायब तहसीलदार ,राजस्व निरीक्षक व लेखपाल की उपस्थिति में 9 गांव के 11 सार्वजनिक व ग्राम समाज की भूमियों से अवैध कब्जो को हटवाया गया।
रघुनाथपुर गांव की गाटा संख्या 184/0.045 हे0, जो राजस्व अभिलेख में चकमार्ग के नाम अंकित है, पर जोत के रूप में 2 लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया था जिसे उपजिलाधिकारी की उपस्थिति में खाली करा कर खण्ड विकास अधिकारी बनकटा को चकमार्ग के निर्माण के लिए निर्देशित कर दिया। इससे कई गांव के लगभग 10,000 लोग लाभान्वित होगें।
पडरी के गाटा संख्या-57/0.142 जो राजस्व अभिलेख में खलिहान के नाम दर्ज है, पर गांव के 12 लोगो द्वारा कूड़ा आदि रखकर तथा सहन के रूप में कब्जा किया गया था, जिसें नायब तहसीलदार सोहनपुर की उपस्थिति में खाली करा दिया गया, जिससे ग्राम सभा के लगभग 600 लोग लाभान्वित होगे।
बड़कागांव के गाटा संख्या 526/0.049 हे0 पर 3 लोगों द्वारा नोंद, खूटा व खोप रख कर कब्जा किया गया था, अवधेश कुमार दूबे रा०नि० ने खाली करा दिया, जिससे गांव के लगभग 75 लोग लाभान्वित होगें।
बंजरिया में गाटा संख्या 278/0.121 हे0को भी खाली करा दिया गया,मिश्रौली में गाटा संख्या 637/0.178 हे0,गाटा संख्या 647/0. 020 है०
खाली करा दिया गया, जिससे गांव के लगभग 230 लोग लाभान्वित होगे।

राजस्व ग्राम परगसहा के गाटा संख्या 339/0.061 हे0 जो राजस्व अभिलेख में खलिहान के नाम दर्ज है, पर 8 व्यक्ति द्वारा नोंद, खुटा, लकडी, गोबर आदि रख कर कब्जा किया गया था, को श्री गजेन्द्र दीक्षित, प्र०रा०नि० रामपुर की उपस्थिति में खाली करा दिया गया, जिससे गांव के लगभग 250 लोग लाभान्वित होगे।

राजस्व ग्राम ससना के गाटा संख्या 13/0.065 हे० जो राजस्व अभिलेख में चकमार्ग के नाम दर्ज है, पर 1 व्यक्ति द्वारा दीवाल बनाकर, कटरेन रख कर कब्जा किया गया था, को श्री त्रिभुवन सोनकर, रा०नि० सोहनपुर की उपस्थिति में खाली करा दिया गया, जिससे गांव के लगभग 250 लोग लाभान्वित होगे।

राजस्व ग्राम लक्ष्मीपुर के गाटा संख्या 103/0.121 हे० जो राजस्व अभिलेख में नलकूप के नाम दर्ज है, पर 1 व्यक्ति द्वारा झोपडी, नोंद, खुटा रख कर कब्जा किया गया था, को श्री विशालनाथ यादव, रा०नि० बलुआ अफगान की उपस्थिति में खाली करा दिया गया, जिससे गांव के लगभग 300 लोग लाभान्वित होगे।

राजस्व ग्राम खरहरी के गाटा संख्या 11/0.077हे0 जो राजस्व अभिलेख में चकमार्ग व गाटा संख्या-28/0.020 हे0 जो राजस्व अभिलेख में खाद गढ्‌ढा के नाम दर्ज है, पर 7 व्यक्ति द्वारा झोपडी,नॉद, खूटा व कटरेन रख कर कब्जा किया गया था, को श्री देवेन्द्र उपाध्याय, रा०नि० कोड़रा की उपस्थिति में खाली करा दिया गया, जिससे गांव के लगभग 120 लोग लाभान्वित होगे।

रुद्रपुर में 6 स्थलों से हटाया गया अतिक्रमण

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत आज तहसील रूद्रपुर में उपजिलाधिकारी रूद्रपुर व तहसीलदार रूद्रपुर व नायब तहसीलदार रूद्रपुर / महेन तथा राजस्व निरीक्षकगण व लेखपाल की उपस्थिति में 6 सार्वजनिक व ग्राम समाज की भूमियो से अवैध कब्जो को हटवाया गया।

राजस्व ग्राम रूद्रपुर के गाटा संख्या 1220/2/0.028 हे०, व 818/0.0300हे० जो राजस्व अभिलेख में रास्ता के नाम अंकित है, पर लोहे की अस्थायी सीढ़ी के रूप में 03 व्यक्तियों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया था जिसे नायब तहसीलदार महेन की उपस्थिति में खाली कराया गया, इससे समस्त राहगीर लाभान्वित होंगे।

राजस्व ग्राम खोपा के गाटा संख्या-360/139/0.053हे0 जो राजस्व अभिलेख में चकमार्ग के नाम दर्ज है, पर गांव के कुछ लोगो द्वारा जोत के रूप में व अस्थायी घास-फुस की टाटी आदि रखकर कब्जा किया गया था, श्री संतोष कुमार राजस्व निरीक्षक व अन्य कर्मचारीगण की उपस्थिति में खाली करा दिया गया, जिससे गावं सभा के लगभग 150 लोग लाभान्वित होंगे।

राजस्व ग्राम पकड़ी बरामद देउवारी के गाटा संख्या 91मि/0.001 हे0 जो राजस्व अभिलेख में रास्ता के नाम दर्ज है, से होकर रास्ता चलता था पर जिस पर 02 व्यक्तियों अस्थायी नाद, खूटा आदि रख दिया गया था, को श्री शिवेन्द्र कुमार नायब तहसीलदार रूद्रपुर की उपस्थिति में खाली करा दिया गया, जिससे गांव के समस्त राहगीर लाभान्वित होंगे।

राजस्व ग्राम पकड़ी बरामद देउवारी के गाटा संख्या 202/0.024 हे0 व 200/0.024हे0 जो राजस्व अभिलेख में चकमार्ग के नाम दर्ज है, पर 03 व्यक्ति द्वारा जोत के रूप में कब्जा किया गया था, को श्री बृजेश शुक्ला, लेखपाल द्वारा खाली करा दिया गया, जिससे गांव के समस्त राहगीर लाभान्वित होगे

राजस्व ग्राम लबकनी के गाटा संख्या 1338 जो राजस्व अभिलेख में चकमार्ग के नाम दर्ज है, पर 04 व्यक्ति द्वारा जोत के रूप में कब्जा किया गया था, को श्री सुग्रीव मिश्रा, राजस्व निरीक्षक की उपस्थिति में खाली करा दिया गया, जिससे गाव के समस्त राहगीर लाभान्वित होंगे।

राजस्व ग्राम रामनगर के गाटा संख्या 567/0.061 हे0 जो राजस्व अभिलेख में चकमार्ग के नाम दर्ज है, पर 4 व्यक्ति द्वारा जोत कर कब्जा किया गया था, को श्री अनिल तिवारी नायब तहसीलदार रूद्रपुर की उपस्थिति में खाली करा दिया गया, जिससे गांव के लगभग समस्त राहगीर लाभान्वित होंगे।

सलेमपुर तहसील में दस स्थल हुए कब्जामुक्त

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत तहसील सलेमपुर में उपजिलाधिकारी सलेमपुर, तहसीलदार सलेमपुर व नायब तहसीलदार सलेमपुर / भटनी तथा राजस्व निरीक्षकगण लेखपाल की उपस्थिति में निम्नलिखित ग्रामों में सार्वजनिक व ग्राम समाज की भूमियो से अबैध कब्जो को हटवाया गया ।

राजस्व ग्राम करौता के नाली गाटा सं० 09 रकबा 0.053हें0 व चकमार्ग गाटा सं० 28 रकबा 0. 032 हैं० व चकमार्ग गाटा सं० 33 क्षे० 0.093 पर गेंहू की फसल बोकर कुल 35 व्यक्तियों द्वारा अबैध कब्जा कर लिया गया था, जिसे उपजिलाधिकारी सलेमपुर की उपस्थिति में खाली कराकर ग्रामप्रधान को सुपुर्द कर दिया गया, और निर्देशित किया गया कि 15 दिवस के अन्दर चकमार्ग पर मिट्टी का कार्य करायें।

राजस्व ग्राम डुमवलिया के चकमार्ग गाटा सं० 374 रकबा 0.020 हैं० पर गेंहूँ फसल बोकर व झोपड़ी बनाकर कुल 25 व्यक्तियों द्वारा अबैध कब्जा कर लिया गया था, जिसे तहसीलदार सलेमपुर व नायब तहसीलदार भटनी की उपस्थिति में खाली कराकर ग्रामप्रधान को सुपुर्द कर दिया गया और निर्देशित किया गया कि मिट्टीकरण योजना में शामिल करके मिट्टी का कार्य पूर्ण करायें ।

राजस्व ग्राम दोगारी मिश्र के खलिहान गाटा सं0 277 क्षे० 0.105 हें० व खाद गढ्ढा गाटा सं० 278 रकबा 0.040हें० छप्पर, झोपडी, सूखी लकड़ी रखकर व खूटा गाड़कर श्री चन्द्रिका यादव पुत्र रामाश्रय द्वारा अबैध कब्जा कर लिया गया था, जिसे राजस्व निरीक्षक लार की उपस्थिति में खाली कराकर ग्रामप्रधान को सुपुर्द कर दिया गया।

राजस्व ग्राम बीरसिंहपुर के चकमार्ग गाटा सं० 241 क्षे० 0.0280 हैं० व चकमार्ग गाटा सं0 243 क्षे० 0.0250 हैं० गेंहूँ बोकर व छप्पर, टाटी कच्ची दिवाल बनाकर कुल 04 व्यक्तियों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया था, जिसे नायब तहसीलदार भटनी की उपस्थिति में खाली कराकर ग्रामप्रधान को सुपुर्द कर दिया गया कि मिट्टीकरण योजना में शामिल करके मिट्टी का कार्य पूर्ण करायें ।

राजस्व ग्राम मुरासो के चकमार्ग गाटा सं० 80 क्षे० 0.053 हैं० व गाटा सं० 82 क्षे० 0.016हें० ईट व झोपड़ी रखकर कुल 11 व्यक्तियों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया था, जिसे उपजिलाधिकारी सलेमपुर व नायब तहसीलदार सलेमपुर की उपस्थिति में खाली कराकर ग्रामप्रधान को सुपुर्द कर दिया गया कि मिट्टीकरण योजना में शामिल करके मिट्टी का कार्य पूर्ण करायें ।

तहसील-देवरिया सदर में दूसरे दिन हटाये गये 10 अवैध कब्जे

आपरेशन कब्जामुक्ति 2025 के तहत तहसील देवरिया सदर, जनपद-देवरिया में ऐसी सार्वजनिक भूमियों पर पाये गये अतिक्रमण को पूर्व सूचना / डुग्गी मुनादी एवं व्यापक प्रचार-प्रसार के उपरान्त कब्जा मुक्त कराये जाने एवं उन्हे मूल स्वरूप प्रदान करने हेतु चलाये गये अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 16.03.2025 को ग्राम-पिपरा चन्द्रभान में स्थित आराजी संख्या-439/0.040 हे0 व आराजी संख्या-726/0.125 हे0 व आराजी संख्या-458/0. 154हे0 व आराजी संख्या-456/0.061 हे0 रास्ता / चकमार्ग की भूमि तथा ग्राम-बखरा में स्थित आराजी संख्या-881/0.028हे0 व आराजी संख्या-1177/0.028 हे0 व आराजी संख्या-1180/0.0200 व आराजी संख्या-1176/0.056 हे0 चकमार्ग व ग्राम पटखौली में स्थित आराजी संख्या-362/0.097 हे0 व आराजी संख्या-92/0.057हे0 चकमार्ग पर हुए अतिक्रमण को तहसील राजस्व प्रशासन / विकास खण्ड / पुलिस की टीम एवं ग्रामप्रधान की उपस्थिति में कब्जा हटवाते हुए उसे मूल स्वरूप में प्रदान करने के लिए मिट्टी / खड़जा कार्य कराने हेतु सम्बन्धित को अवगत करा दिया गया है। इस सम्बन्ध में भविष्य में उपरोक्त भूमियों को सर्वदा कब्जा मुक्त रखने के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार की गई। अतिक्रमण हटवाये जाने के निमित श्री कृष्ण कुमार मिश्र, तहसीलदार देवरिया सदर/श्री नवीन निश्चल त्रिपाठी, तहसीलदार (न्यायिक), देवरिया, श्री रत्नेश, नायब तहसीलदार देवरिया सदर एवं श्री गंगा राम, नायब तहसीलदार रामपुर कारखाना, श्री भानू प्रताप यादव, श्री शिरोमणि सिंह, श्री हरिकेश गुप्ता राजस्व निरीक्षकगण एवं अन्य कर्मचारी, पुलिस बल के साथ मौके पर उपस्थित थे। अवैध अतिक्रमण हटाये जाने का कार्यक्रम नियमित रूप से चलाये जाने की कार्ययोजना तैयार की गई है। जिसमें प्रत्येक दिन चिन्हित सार्वजनिक भूमियों को कब्जा मुक्त कराया जा रहा है।

बरहज में हटाया गया अतिक्रमण

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत तहसील बरहज में आज सार्वजनिक व ग्राम समाज की भूमि से अवैध कब्जों को हटवाया गया।

राजस्व ग्राम कपरवार बांगर के गाटा संख्या 126 रकबा 0.057 है० जो सरकारी अभिलेख में बकरोड के नाम अंकित है जिरागे नाली को पटवा दिया गया व गाटा संख्या-1053 रकबा 0. 036 हे0 में 0.004 हे0 चकमार्ग में नादखुटा के रूप में कन्हैया पुत्र मूरत उम्र 60 वर्ष द्वारा अवैध कब्जा को हटवा दिया गया है। गाटा संख्या 23 रकबा 0.036 हे० मे 0.006 हे० चकमार्ग मे बलवन्त यादव पुत्र रामाश्रय नि०ग्रा० गहेन ईट रखकर अवैध कब्जा किया गया था जिसे हटवा दिया गया। गाटा सं0 1264 रकबा 0.036 हे0 चकमार्ग को चूना गिराकर चिन्हित कर ग्राम प्रधान / ग्राम विकास अधिकारी को मिटटी का कार्य कराने हेतु सुपुर्द कर दी गयी।

राजस्व ग्राम गंगाचक के गाटा संख्या 67 रकबा 0.061 हे0 जो सरकारी अभिलेख में चकरोड के नाम अंकित है रामप्रवेश पुत्र रामकिशुन आदि द्वारा गेहू बोकर कब्जा किया गया था सीमांकन कर चूना गिराकर चिन्हित करवा कर फसल कटवा कर ग्राम प्रधान को मिटटी का कार्य कराने हेतु सुपुर्द कर दी गयी।

राजस्व ग्राम एकडंगा के गाटा संख्या 9 रकबा 0.032 हे० जो सरकारी अभिलेख में चकरोड के नाम अंकित है जिसपर रविन्द्र आदि द्वारा गेहू बोकर कब्जा किया गया था। सीमांकन कर चूना गिराकर चिन्हित करवा कर फसल कटवा कर ग्राम प्रधान को मिटटी का कार्य कराने हेतु सुपुर्द कर दी गयी।

राजस्व ग्राम पनिका के गाटा संख्या 300 रकबा 0.097 हे0 जो सरकारी अभिलेख में बकरोड के नाम अंकित है अंकित आदि द्वारा गेहू बोकर कब्जा किया गया था जिसे सीमांकन कर चूना गिराकर चिन्हित करवा कर फसल कटवा कर ग्राम प्रधान को मिटटी का कार्य कराने हेतु सुपुर्द कर दी गयी। गाटा सं0 308/0.018 में कबिलास आदि गेहू बोकर कब्जा को मिटटी का कार्य कराने हेतु सुपुर्द कर दी गयी।

Post Comment

You May Have Missed