तेज रफ्तार कार की टक्कर से युवक घायल,मुकदमा दर्ज
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान



कायमगंज/फर्रुखाबाद
कायमगंज-कंपिल मार्ग पर तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
16 मार्च को दोपहर करीब डेढ़ बजे मेहदीबाग निवासी आकाश वर्मा अपनी बाइक से मंडी समिति की ओर जा रहे थे। जब वह शिव धर्मकांटा के पास पहुंचे, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही कार यूपी 16एस4110 ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के कारण आकाश के सिर और पैरों में गंभीर चोटें आईं। सिर में अधिक चोट होने के कारण उनकी हालत नाजुक है। आकाश ने चालक नक्षत्रपाल यादव निवासी ग्राम अलादादपुर के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Post Comment