एसडीम ने बाजपुर में तीन अवैध मदरसों को सीज किया 10 स्थानों पर मरे छापे।
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन


उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: उत्तराखंड सरकर के निर्देश पर अवैध मदरसों के खिलाफ अभियांन में एसडीम डॉ अमृता शर्मा सीओ विभव सैनी खंड शिक्षा अधिकारी सतयेंद्र यादव कोतवाल परवीन सिंह कोश्यारी ने पुलिस फोर्स एव पीएससी को साथ लेकर 10 चिन्हित स्थानों पर छापा मार कर कार्यवाही की।
जिसमें संयुक्त टीम ने तीन अवैध मद्रासों को सीज किया गया है। केला खेड़ा में अग्रीन करवाई जरी है।मदरसों की कागजओं की जांच के दौरान हल्की फुल्की वैस के दौरान कार्यवाही सक्सेसफुल रही।एसडीम डॉ अमृता शर्मा ने बताया अवैध मदरसों के खिलाफ कार्यवाई करते हुऎ मुंडिया पिस्तौर स्थित मदरसा गरीब नवाज द्वितीय मद्रासा जगननाथपुर में तृतीय मद्रासा सरकड़ा सहीत तीन को सीज किया गया है।उन्होंने बताया 10 स्थान चिन्हित किए गए थे। जिसमें सुलतानपुर पट्टी एव बाजपुर,दोराहा सहित अन्य स्थानों पर छपा मरा अभियांन चलाया जा रहा है।केलाखेड़ा में अभी अभियांन चल रहा है।उन्होंने बताया जिनकी कागजी करवाही पुरी नहीं है जिनके रजिस्ट्रेशन नहीं है उन मद्रासों को सीज करने की करवाई की जा रही है।


Post Comment