खेत की मेड काटने पर कहासुनी होने पर झगड़ा विवाद पर उतारू
रिपोर्ट रचित पांडेय।किशनी/मैनपुरी
।क्षेत्र के गांव नंदपुर निवासी अलका देवी पत्नी प्रथम सिंह जाटव ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि मंगलवार को उनके खेत की मेड जबरन मनोज पुत्र रामपाल जाटव निवासी अनूपपुर ने काट दिया।जब वह खेत को देखने गई तो कहा सुनी करने पर झगड़ा विवाद पर उतारू हो गया है।उक्त नामज़द उनके खेत की मेड कई बार काट चुके हैं व उन्हें बहुत परेशान करते हैं ।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Post Comment