×

सी०एल० जैन महाविद्यालय में हुआ टेबलेट वितरण

फिरोजाबाद ।

विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने और उनकी पढ़ाई को और अधिक सुलभ एवं प्रभावी बनाने के उद्देश्य से बुधवार को सी०एल० जैन महाविद्यालय में प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर वैभव जैन के निर्देशन में टेबलेट वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन
किया गया। जिसे लेकर विद्यार्थियों में उत्साह और खुशी देखने को मिली। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक सदर मनीष असीजा, नायब तहसीलदार हिर्देश कुमार प्रिंस, महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सेठ महावीर जैन एवं अतुल कुमार यादव ने और कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शिवानी गोयल ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

विद्यार्थियों को तकनीकी युग में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हुए विधायक सदर मनीष असीजा ने डिजिटल साधनों के महत्व पर प्रकाश डाला और प्राचार्य वैभव जैन ने छात्र तथा महाविद्यालय हित में किसी भी कार्य को करने के लिए यथा संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि, यह पहल सरकार द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए की गई है। उन्होंने विद्यार्थियों से इन संसाधनों का सदुपयोग करने का आह्वान किया।

आदित्य, आकाश, बबीता ,निश्चय, पल्लवी, पूजा, प्रदीप, प्रतीक, शिवम, शिवानी स्वेता, विनीत, आकाश, अंजलि,अंकुश, अतुल, बबलू, जय, रूबी, उमेश, पलक,प्रवेश, प्रियांशी, रूबी, विपिन, यतन, त्रिलोकी, मोनिका व राहुल सहित 30 छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क टेबलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम में सभी शिक्षक गण व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

Previous post

कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने दीवानी परिसर में अधिवक्ताओ से मिलकर वरिष्ठजनों का आशीर्वाद एवं सहयोग मांगा

Next post

39 गोवंशों को डीसीएम में भरकर औरैया जा रहे आठ तस्करों को पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार

Post Comment

You May Have Missed