किसानों ने खनन के स्टॉक को हटाने को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सोपा
खनन स्टॉक नहीं हटाया गया तो होगा आंदोलन:हरप्रीत सिंह निज्जर



ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: ग्राम गुलडिया गोबरा में अमर स्टोन केशर द्वारा उपखनिज भण्डारण स्टॉक लगाने के विरोध में आक्रोशित दर्जनों किसानों ने एसडीम डॉ अमृता शर्मा को ज्ञापन देकर स्टॉक हटाने की मांग की। खनन स्टॉक की वजह से स्कूल जाने वाले बच्चे भी देर हो जाती हैं। वहां पर जाम लगा रहता है और ओवरलोड वाहन चल रहे हैं जिसकी वजह से रेता बजरी सड़क पर गिर जाता है और वहां पर दुर्घटनाएं घट रही है। लोगों की जान को हमेशा खतरा बना रहता है।किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि खनन स्टॉक नहीं हटाया गया तो टेंट लगाकर आंदोलन किया जाएगा। ग्राम रतनपुरी निवासी
हरदयाल सिंह पुत्र जसवन्त सिंह एंव गुरिंदर सिंह पुत्र प्रदुम्न सिंह ने बताया हमारे घर के सामने
ग्राम गुलडिया गोवरा निवासी
नवजोत सिंह पुत्र निर्मल सिंह, बलविन्दर कौर पत्नी निर्मल सिंह ने अपनी भूमि पर अमर स्टोन केशर द्वारा उपखनिज भण्डारण खनन स्टॉक को लगाने हेतू आवेदन प्रस्तुत किया है।उक्त खनिज भण्डारण आबादी क्षेत्र में लगने के कारण आस-पास के लोगो को कई प्रकार के प्रदूषण का सामना करना पडेगा तथा आबादी क्षेत्र होने के कारण अपने घर घर भी नहीं पहुंच पाते हैं वहां पर जाम लगा रहता है। वहीं एसडीएम डॉ अमृता शर्मा ने किसानों को आश्वासन देते हुए कहा है खनन उपनिदेशक अमित गौरव से वार्ता कर एवं लेखपाल की टीम को भेज कर जांच करवाते हुए कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर किसान नेता हरप्रीत सिंह निज्जर,हरदयाल सिंह,यदविन्दर सिंह,हरजिन्दर सिंह,सातवीर सिंह,सुखदीप सिंह,मंदीप सिंह,रमनदीप सिंह, हर्षदीप सिंह,मंगल प्रधान, प्रीतपाल सिंह,जसवन्त सिंह, कुलविन्दर सिंह,जसवंत सिंह चहल आदि
थे।
Post Comment