×

बन्नाखेड़ा पुलिस ने अवैध खनन की 5 ट्रैक्टर ट्राली पड़कर की सीज

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ0: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: बन्नाखेड़ा चौकी पुलिस ने अवैध खनन ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाते हुए पांच ट्रैक्टर ट्राली को पड़कर सीज किया। पुलिस की अचानक कार्यवाही को लेकर खनन माफियाओं में मचा हड़काम।यहां बताते चलें एसएससी डॉ मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर सीओ विभव सैनी के पर्यवेक्षण व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी के निर्देशन पर बन्नाखेड़ा चौकी इंचार्ज कवींद्र शर्मा ने पुलिस फोर्स के साथ अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ छापा मार अभियान चलाया जिसमें पांच ट्रैक्टर ट्राली अवैध खनन में सीज किया।अचानक पुलिस की कार्यवाही से खनन माफियाओ में हड़कंप मच गया।पुलिस टीम में बन्नाखेड़ा चौकी इंचार्ज कवींद्र शर्मा,एएसआई भरत भंडारी कांस्टेबल ज्ञानेंद्र सोरायण,बिपिन चंद्र,ग्राम चौकीदार शंकर सिंह राठौड़ आदि मौजूद थे।कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने कहा अवैध खनन ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
इनसेट

हाई कोर्ट के आदेश पर अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही

बाजपुर।उत्तराखंड नैनीताल हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नरेंद्र एवं न्यायमूर्ति आलोक मेहरा खंडपीठ में सुनवाई के दौरान बाजपुर में सुल्तानपुर पट्टी से लेकर बन्नाखेड़ा,बेतखेड़ी तक अवैध खनन पर लगाया प्रतिबंध लगाते हुए खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पोकलैंड वाहनों और जेसीबी मशीनों को सीज करने के निर्देश दिए। याचिका करता सलीम अहमद की और से जनहित में याचिका हाईकोर्ट में दायर की गई थी। जिस पर खंडपीठ ने उधम सिंह नगर के एसएसपी डॉ मणिकांत मिश्र को निर्देश दिए अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें उसकी रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश करें।

Previous post

गुरसहायगंज कस्बे में हुई 50 लाख की चोरी का पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा‚ महिला सहित 3 अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के आभूषण और रुपये सहित किया गिरफ्तार

Next post

10 लाख की धोखाधड़ी करने वाले के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी।

Post Comment

You May Have Missed