×

बाइक सवार मामा भांजे की सड़क हादसे में मौत: मौसी के घर से वापस लौटते समय हुआ हादसा।

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल

फिरोजाबाद। थाना टूंडला क्षेत्र में बाइक सवार मामा भांजे की सड़क हादसे में मौत हो गई। एडिफाई स्कूल के समीप अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
आगरा के बोदला जगदीशपुरा निवासी 18 वर्षीय आकाश शर्मा अपने 19 वर्षीय मामा विष्णु के साथ बाइक पर सवार होकर थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव नगला जयराम निवासी मौसी के यहां गए थे क्षेत्र के जरौली कलां गांव के समीप एडिफाई स्कूल के सामने पीछे से आए अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में विष्णु की मौके पर मौत हो गई जबकि आकाश की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की जानकारी पर परिजन मौके पर पहुंच गए। वहीं, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। घटना के बाद से ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो—रोकर बुरा हाल है। इंस्पेक्टर टूंडला अंजीश कुमार का कहना है कि सड़क हादसे में मामा भांजे की मौत हुई है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। तहरीर प्राप्त होने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Previous post

निजी स्कूल संचालकों के खिलाफ लामबंद्ध हुए अभिभावक स्कूल फीस से लेकर किताब कापी की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि, राज्यपाल, मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय में सौंपा

Next post

निःशुल्क कॉक्लियर इम्प्लांट सुविधा का उठाए लाभ:डीएम

Post Comment

You May Have Missed