ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
आज दिनांक 12/8/2025 को भारतीय किसान यूनियन स्वराज के प्रदेश सचिव मुन्नालाल सक्सेना के नेतृत्व में भाकियू स्वराज की जनपद फर्रुखाबाद की टीम ने टिलिया सलेमपुर के नीचे गंगा तराई क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त इलाकों का भ्रमण किया पीड़ित किसानों से उनकी समस्याओं को सुना। बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में किसानों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया।
भारतीय किसान यूनियन स्वराज की जिलाधिकारी फर्रुखाबाद से मांग है कि बाढ़ पीड़ित किसानों को जल्द से जल्द राहत पहुंचाए किसानों की बाढ़ से बर्बाद हुई फसल का मुआवजा दिया जाए, ढाईघाट शमसाबाद से लेकर बहबलपुर मिस्तनी तक बांध का निर्माण कराया जाए।सिंचाई विभाग फर्रुखाबाद के भ्रष्ट जेई को हटाया जाए और जिन किसानों की फसलें अभी बची हुई है उन्हें खाद यूरिया की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जिसके लिए जनपद फर्रुखाबाद में खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए जिससे किसानों को पर्याप्त खाद मिल सके। उपरोक्त वर्णित मांगों को जनहित में पूरा नहीं किया जाता है तो भारतीय किसान यूनियन स्वराज जनपद फर्रुखाबाद में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेगा जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।इस मौके पर प्रदेश सचिव मुन्नालाल सक्सेना, जिला महामंत्री मंजेश यादव, जिला उपाध्यक्ष प्रताप सिंह गंगवार, जिला सचिव रामवीर, मीडिया प्रभारी विनीत सक्सेना, महिपाल सिंह,अनुज सक्सेना, जसवंत आदि कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *