ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना

फर्रुखाबाद/
सपा नेता जग्गू
यादव की पत्नी प्रीती यादव
व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष डी एन कालेज छोटे शुक्ला को
पुलिस ने गम्भीर धाराओं में
मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है। दोनों के ऊपर अपहरण, रंगदारी, मारपीट,
झूठी शिकायत आदि का मामला पांच आरोपियों के
खिलाफ दर्ज किया गया है।
थाना कादरी गेट के शिवाजी
कालोनी मसेनी निवासी राहुल परमार पुत्र भंवर पाल
ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें सपा नेता जग्गू यादव
की पत्नी प्रीती यादव निवासी लोको रोड फतेहगढ़ व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व प्रधान पति भुडिया खेडा श्रवण कुमार शुक्ला उर्फ छोटे शुक्ला को पुलिस ने
गिरफ्तार किया है। प्रीती की
गिरफ्तारी बीओआई बैंक
फतेहगढ़ व छोटे शुक्ला
को सेन्ट्रल जेल याकूतगंज
मार्ग से की गई है। कोतवाल
रणविजय सिंह ने बताया
कि प्रीती यादव व छोटे
शुक्ला को गिरफ्तार किया है
उन्हें जेल भेजा जा रहा है।