×

तहसील जसराना में सम्पूर्ण समाधान दिवस का किया गया।आयोजन। जिसमें 74 में से 09 शिकायतों का मौके पर किया गया निस्तारण

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फिरोजाबाद । जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित की गरिमामय उपस्थिति में तहसील जसराना में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें, प्राप्त कुल 74 में से 09 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया और शेष शिकायतों का निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण कर आख्या उपलब्ध कराए जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि, सभी अधिकारी जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न बरतें, अन्यथा कठोर कार्यवाही की जाएगी। कुछ मामलों के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने मौके पर राजस्व पुलिस की टीम गठित कर भेजा, ताकि, उनका निस्तारण शीघ्र हो सके।

जनसुनवाई करते हुए सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी आईएएस रमेश रंजन ने कहा कि, जो भी, जन समस्याएं आपके विभाग से संबंधित आती हैं, उनके निस्तारण में किसी प्रकार की कोई लापरवाही न बरतें। एक ही शिकायत के निवारण हेतु शिकायतकर्ता को बार-बार कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें। यदि, इसमें कोई भी अधिकारी लापरवाही प्रदर्शित करेगा, तो उसको कठोरतम दंड दिया जाएगा।सभी सम्बंधित अधिकारी इस बात को सुनिश्चित कर लें।

इस दौरान सुबोध कुमार निवासी कमालपुर द्वारा दबंगों द्वारा अवैध कब्जा करने की शिकायत प्राप्त हुई, जिस पर जिलाधिकारी ने पुलिस क्षेत्राधिकारी और उप जिलाधिकारी की संयुक्त टीम बनाकर जांच करने के आदेश दिए। इसी तरह नेकराम नामक व्यक्ति ने फर्जी कृषि आवंटन की जांच करने हेतु प्रार्थना पत्र दिया। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि, इस मामले की तुरंत जांच कर जांच आख्या उपलब्ध कराऐं। इसी तरह अर्चना देवी द्वारा उचित विक्रेता द्वारा राशन न दिए जाने की शिकायत की, इस पर जिलाधिकारी ने आपूर्ति निरीक्षक को प्रकरण की जांच कर तत्काल निस्तारण करने के आदेश दिए।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राम बदन राम, उप जिलाधिकारी जसराना पुष्पेन्द्र सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पाण्डेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी मिथलेश कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Previous post

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर तहसील तिर्वा में डीएम और एसपी ने सुनी फरियादियों की फरियाद और इंजीनियरिंग कॉलेज का भी किया निरीक्षण

Next post

दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण दिए जाने हेतु भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण (एलिम्को)द्वारा 23/4(2025 से परीक्षण शिविरों का किया जा रहा है। आयोजन

Post Comment

You May Have Missed