×

रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आया राजमिस्त्री मौतनरसिंहपुर गांव की है घटना

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद के कायमगंज नरसिंहपुर गांव में राजमिस्त्री की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव नरसिंहपुर निवासी 40 वर्षीय महेंद्रपाल की रविवार रात ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, महेंद्रपाल देर रात रेलवे लाइन पार कर रहा था, तभी अचानक आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में उसका शरीर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया।
घटना की सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस ने स्थानीय कोतवाली पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे एसएसआई सुरजीत सिंह ने शव का पंचनामा भरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसएसआई ने बताया कि मृतक राजमिस्त्री का कार्य करता था और उसका घर रेलवे ट्रैक के पास ही स्थित है। वह नशे का आदी था और संभवत: नशे की हालत में हादसा हुआ है। मृतक अपने वृद्ध पिता और बेटे के साथ रहता था। उसकी पत्नी कुछ समय पहले उसे छोड़कर जा चुकी है।

Post Comment

You May Have Missed