×

तंबाकू लदे ट्रैक्टर में घुसी बाइक, इकलौते बेटे की मौत, दो युवक गंभीर रूप से घायल,परिवार मे मचा कोहराम

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
थाना क्षेत्र के गांव मेदपुर और रायपुर के बीच सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक बाइक तंबाकू लदे ट्रैक्टर में पीछे से जा टकराई। हादसे में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद तीनों युवक सड़क पर तड़पते रहे थे। उसी दौरान वहां से गुजर रहे कम्पिल थानाध्यक्ष विश्वनाथ आर्य ने मानवता दिखाते हुए तत्काल अपनी गाड़ी से घायलों को सीएससी कायमगंज में भर्ती कराया। यहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घायलों में अर्जुन व देवेंद्र निवासी अजीजपुर थाना पटियाली जनपद कासगंज तथा नीतू उर्फ बृजेश निवासी मेदपुर थाना कम्पिल शामिल हैं। सभी युवक मेदपुर निवासी सनी की बहन की शादी में शामिल होने रायपुर स्थित एक गेस्ट हाउस गए थे।
दावत खाकर जब वे बाइक से लौट रहे थे, तभी गांव से कुछ दूरी पर आगे चल रहे तंबाकू लदे ट्रैक्टर में तेज रफ्तार बाइक जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवक उछलकर सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों के परिजनों को सूचना दी गई। जिस पर सभी के परिजन लोहिया पहुंचे। जहां घायल देवेंद्र को
डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मौत पर परिवार में कोहराम मचा गया। मृतक की मां रीना देवी, बहन आशा समेत अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया मृतक इकलौता बेटा था। और वह अपनी ननिहाल में शादी समारोह में शामिल होने आया था।

Post Comment

You May Have Missed