×

ज्वेलर्स ने थमा दी ग्राहक को नकली सोने की जंजीर,पुलिस जांच में जुटी

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
मोहल्ला पटवनगली निवासी एक युवक ने अपनी मां को 2 माह पहले नगर के एक ज्वेलर्स से सोने के चेन दिलवाई थी। उसका आरोप है कि ज्वेलर्स ने उसकी मां को नकली चौन थमा दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी।
नगर के मोहल्ला पटवनगली स्थित चौबे कंपाउंड निवासी वकील आयुष तिवारी ने एसपी को भेजे गए प्रार्थना पत्र में कहा नगर में एक ज्वेलर्स की सोने चांदी की दुकान से उसकी मां ने सोने की जंजीर खरीदी थी। 2 माह बाद पता चला की चेन का रंग छूटने लगा है। इस पर उसे दूसरे ज्वलर्स को चेन दिखाई तो पता चला कि चेन नकली है। जब उसने दुकानदार से सर्म्पक किया तो उसने मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। आसपास के लोगो ने बताया कि आरोपित कई लोगों के साथ पहले भी ऐसी हरकत कर चुका है। पुलिस जांच कर रही है।

Post Comment

You May Have Missed