ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर कुरैशी

मथुरा ।पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों की हत्या के विरोध में मथुरा बंद का आह्वान किया गया है। विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर व्यापारी संगठन, बार एसोसिएशन, होटल एसोसिएशन आदि ने भी इस बंद का समर्थन किया है। गुरुवार की सुबह से ही मथुरा बंद कराने के लिए विहित के कार्यकर्ता महानगर अध्यक्ष के नेतृव में अलग-अलग टोली बनाकर मथुरा की सड़कों पर घूमते नजर आए। बंद का असर रजिस्ट्री ऑफिस पर दिखा रजिस्ट्री ऑफिस में वकीलों ने भी समर्थन किया है। लाउडस्पीकर के माध्यम से व्यापारियों के द्वारा लगातार अपील की जा रही है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले का विरोध करते हुए बाजार बंद रखें और 26 सैलानियों की मौत हो जाने पर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देने की बात कही। मथुरा में बजार बंद का असर देखने को मिल रहा है। यहां सुबह से बाजार बंद है। विश्व हिंदू परिषद और व्यापार संगठन से जुड़े पदाधिकारी सुबह से बंद को सफल बनाने के लिए सड़कों पर निकले हुए हैं। होली गेट पर व्यापारियों ने पाकिस्तान का पुतला फूंका। रजिस्ट्री ऑफिस पर भी कातिब बंद का समर्थन करते नजर आए। वकीलों ने अपना काम बंद कर समर्थन किया। जिसकी वजह से रजिस्ट्री ऑफिस पर सन्नाटा पसरा हुआ है। विहिप् द्वारा मथुरा बंद के किए गए आहान का असर सुबह से ही दिखने लगा। सुबह-सुबह नाश्ता की कचौड़ी जलेबी की दुकान बंद दिखाई तो मिठाई की दुकानों पर ही ताले पड़े थे। शहर में बंद के कारण बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है।

By eid eid

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *