ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर कुरैशी

मथुरा /यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में अपेक्षा से कम अंक मिलने पर एक छात्रा ने जहर खाकर जान दे दी। थाना जेंत क्षेत्र के गांव आरेहरा की 17 वर्षीय आरती को इंटर मीडियम में 51 प्रतिशत अंक मिले। बृहस्पतिवार को आरती ने विशाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। तबियत बिगड़ने पर परिजन उसे सिटी हॉस्पिटल ले गए। जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। आरती के भाई धर्मेश ने बताया कि उनके पिता की 2021 में मृत्यु हो गई थी तब से मां गीता देवी ई रिक्शा चलाकर परिवार का पालन कर रही है। पिछले साल आरती इंटर की परीक्षा में फेल हो गई थी। इस बार उसने अच्छे अंक लाने के लिए कड़ी मेहनत की थी। चार भाइयों में आरती इकलौती बहन है। थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया कि परिजनों के अनुसार कम अंक लाने के कारण छात्र ने यह कदम उठाया। मामले की जांच की जा रही है।