ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ ताहिर कुरैशी

मथुरा/जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित नीट (यू0जी0) परीक्षा 2025 के संबंध में समस्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट्स, जनपदीय समिति के अधिकारीगण, केन्द्र व्यवस्थापक, एन0टी0ए0 के इनविजिलेटरों आदि के साथ बैठक की। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित नीट (यू0जी0) परीक्षा 4 मई को जनपद के 6 केंद्रों पर होगी, जिसमें 3258 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। 6 परीक्षा केंद्रों में बाबू शिवनाथ अग्रवाल डिग्री कालेज नये बस स्टैण्ड के पास मथुरा ब्लाक-ए, बाबू शिवनाथ अग्रवाल डिग्री कालेज नये बस स्टैण्ड के पास मथुरा ब्लाक-बी, बाबू शिवनाथ अग्रवाल डिग्री कालेज नये बस स्टैण्ड के पास मथुरा ब्लाक-सी, किशोरी रमण इंटर कालेज भरतपुर गेट मथुरा, किशोरी रमण गर्ल्स इंटर कालेज भैंस बहोरा मथुरा तथा महाराजा अग्रसैन गर्ल्स इंटर कालेज डोरी बाजार मथुरा शामिल है। परीक्षा को सकुशल, निर्विघ्न एवं सुचितापूर्वक संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापक ससमय केंद्रों पर पहुंचे तथा जिम्मेदारी के साथ परीक्षा को सकुशल संपन्न कराए। उन्होंने कहा कि सभी मजिस्ट्रेट अपने अपने केंद्रों का निरीक्षण करे, सड़क मार्गों का जायजा ले, स्कूल प्रबंधन के साथ बैठक करे तथा सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करे सभी केंद्रों के कक्षों में पर्याप्त लाइट की व्यवस्था होनी चाहिए, गर्मी के दृष्टिगत अभ्यर्थियों के लिए पेयजल की व्यवस्था करे, सीसीटीवी कैमरे स्थापित होने चाहिए तथा सीसीटीवी कंट्रोल रूम बनाए। केंद्रों पर अभ्यर्थियों के बैग, मोबाइल, सामान आदि रखने के लिए नियमानुसार क्लॉक रूम की सुविधा करे। उन्होंने कहा कि बायो मैट्रिक के माध्यम से सभी अभ्यर्थियों की अटेंडेंस / चेकिंग होगी, जिसके लिए सभी व्यवस्थाएं पूर्व में सुनिश्चित करे।जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि परीक्षा 4 मई को प्रातः से परीक्षा की समाप्ति तक परीक्षा केन्द्रों की समीपवर्ती समस्त फोटो स्टेट व साइबर कैफे की दुकानें बन्द रहेंगी। नगर मजिस्ट्रेट उपरोक्त परीक्षा केन्द्रों के जोनल मजिस्ट्रेट होंगे, जो परीक्षा के समय लगातार भ्रमण कर सभी निर्देशों पर सतर्क दृष्टि रखकर शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं समस्त मजिस्ट्रेट्स परीक्षा के सम्बंध में उच्च स्तर से प्राप्त निर्देशों का अध्ययन कर एवं अपने अधिकारिता क्षेत्र के परीक्षा केन्द्र / केन्द्रों का तत्काल भ्रमण कर यह सुनिश्चित कर ले कि परीक्षा के सम्बन्ध में निर्देशानुसार समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हों।
बैठक में एस0पी0 सिटी अरविंद कुमार, एस0पी0 यातायात मनोज कुमार, नगर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार, डिप्टी कलेक्टर ऊषा सिंह, नरेंद्र सिंह यादव, प्रीति जैन, वैभव गुप्ता, राज कुमार भास्कर, रितु सिरोही सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

By eid eid

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *