ईस्ट इंडिया टाइम्स
रिपोर्ट..वसीम।

मिर्जापुर। मड़िहान पुलिस व एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने होण्डा सिटी कार में छिपाकर अवैध रूप से ले जा रहे अलग-अलग ब्राण्ड की 310 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ 2 अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।
मड़िहान थाना क्षेत्र के ग्राम गोपलपुर नहर पुलिया के पास से संदिग्ध होण्डा सिटी कार सवार 2 शराब तस्कर मोहम्मद जावेद पुत्र साबिर अहमद निवासी गोसाई टोला बोरिंग रोड थाना पाटलिपुत्र जनपद पटना बिहार, राहुल कुमार पुत्र राजू राय निवासी आलमपुर थाना दीदारगंज जेथुली जनपद पटना बिहार, को मौके से गिरफ्तार कर लिया होण्डा सिटी कार की तलाशी ली गयी तो कार की डिग्गी में कुल 310 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
शराब तस्करो ने पूछताछ में बताया कि वे अंग्रेजी शराब को हरियाणा से कम दाम में खरीद कर बिहार ले जाकर ऊंचे दामों में बेच देते है। हरियाणा से शराब लेकर चलते है तो हरियाणा, दिल्ली व उत्तर प्रेदश में फर्जी नम्बर प्लेट तथा बिहार में प्रवेश करने पर वास्तविक नम्बर प्लेट का इस्तेमाल करते है ।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनो शराब तस्कर को जेल भेज दिया।