रिपोर्ट..वसीम

अहरौरा (मिर्जापुर)। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को शैतानी शक्तियों से मुक्ति दिलाने व आर्थिक मदद का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने वाले पांच लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
अहरौरा थाना क्षेत्र के हिन्दू धर्म के लोगो को प्रलोभन देकर ईसाई धर्म में परिवर्तन कराने के सम्बन्ध में इन्द्रासन पुत्र प्रेम चन्द निवासी कंचनपुर थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर द्वारा लिखित तहरीर थाना अहरौरा मे दी गयी।
पुलिस ने धर्म संपरिवर्तन निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच मे जुट गयी।
थाना अहरौरा की पुलिस द्वारा मौके पर जाकर जॉच की गयी तो पाया गया कि चर्च में कुछ लोगों को धर्मपरिवर्तन कराने के लिए एकत्र किया गया है और उन्हें प्रलोभन देकर धर्मपरिवर्तन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है । इस अवैध कार्य में शामिल दो व्यक्ति देव सहायम डैनियल राज निवासी टी0एन0 कुदकुड़ी थाना पुलियनगुड़ी जनपद तेनकाशी तमिलनाडु व मिथिलेश कुमार कोल निवासी भरौलियॉ थाना राबर्टसगंज जनपद सोनभद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी।
पूछताछ मे देव सहायम डैनियल राज ने बताया कि उसको इण्डियन मिशनरीज सोसाइटी तिरूनिवेली (तमिलनाडु) के द्वारा अहरौरा व नौगढ़ चन्दौली क्षेत्र का फील्ड इंचार्ज नियुक्त कर भेजा गया है और वर्तमान में सेन्ट माइकल चर्च सरिया थाना अहरौरा में रहकर इण्डियन मिशनरीज सासाइटी के लिए जुलाई से काम कर रहा है । इसके पहले मधुपुर सोनभद्र में कार्यरत था।इण्डियनमिशनरीज सोसाइटी में उसको अहरौरा व नौगढ़ चन्दौली के क्षेत्रों में निर्बल, पिछड़े,आदिवासी वर्ग के लोगों को शैतानी शक्तियों से मुक्ति दिलाने के नाम पर चंगाई प्रार्थना सभा का चर्च में आयोजन कर के तथा गॉव गॉव अपने प्रचारकों के माध्यम से प्रार्थना सभा करके तथा लोगों को आर्थिक मदद करके जोड़ा जाता है तथा धीरे-धीरे उनको प्रभु यीशु के चमत्कारी स्वरूप बताकर उनको प्रलोभन व शैतानी भय दिखाकर धर्मान्तरण कराया जाता है।
अहरौरा क्षेत्र में ईसाई धर्म के प्रचार प्रसार के लिए इण्डियन मिशनरीज सोसाइटी तिरूनिवेली द्वारा वेतन भत्ता तथा प्रार्थना सभा कराने के लिए धन मुहैया कराया जाता है। यह प्रचारक गॉव गॉव जाकर खास तौर निर्बल,पिछड़े,आदिवासी समाज को मिशन से जोड़ते हैं और उनको ईसाई धर्मस्वीकार करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं । महिलाओं को सिलाई कढ़ाई का कार्य सिखाने के बहाने जोड़ा जाता है और उनको प्रार्थना सभाओं में ले जाकर धीरे-धीरे ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रलोभन देकर तथा समय-समय पर उनकी आवश्यकताओं को देखते हुये सामान व पैसा आदि देते हुये पवित्र बाई बिल भी उनको दी जाती है और बाईबिल की शिक्षाओं को पढ़ने तथा प्रभु यीशु के गीत गाने के लिए प्रोत्साहित कर और धीरे-धीरे उनका धर्मान्तरण कराया जाता है। वही पुलिस ने धर्मपरिवर्तन कराने वाले पांचो आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

By editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *