रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर

बागपत/शहर के गायत्रीपुरम में भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला संयोजक डॉ शरफत अली के आवास पर वक्फ सुधार जन जागरण अभियान के अंतर्गत सम्मेलन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी ने मुस्लिम समाज के लोगों को वक्फ कानून संसोधन से होने वाले फायदों को गिनाया। उन्होंने कहा पीएम नरेन्द्र मोदी ने वक्फ संसोधन बिल पेश कर देश के गरीब मुसलमानों को उनका अधिकार दिलाने का काम किया है। लंबे समय से समाजवादी पार्टी व कांग्रेस मुसलमानों के वोट लेती आई है, लेकिन उन्होंने मुसलमानों की तरक्की के लिए कोई कार्य नही किया। केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं में मुसलमानों को बराबर का अधिकार मिल रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना में लाखों मुसलमानों को पक्के मकान मिले। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में लाखों को गैंस सिलेंडर मिले। सभी योजनाओं से मुसलमानों को फायदा पहुंचा है।
अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहम्मद रिजवान मीर ने कहा कि वक्फ सुधार अल्पसंख्यकों के बीच विकास की रीढ़ बनेगा। भाजपा सरकार ने वक्फ सुधार संशोधन अधिनियम पास करके अल्पसंख्यकों के जीवन को सुधारने का एक प्रयास किया है। इसके पहले की सरकारें वोट बैंक कि राजनीति के चलते सुधार के ऐसे एतिहासिक कदम नहीं उठाते थे, लेकिन भाजपा सरकार ने इसे समझा और सुधार का कानून बनाकर एतिहासिक कदम उठाया। इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी को हम सब धन्यवाद देते हैं। अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला संयोजक डॉ शरफत अली ने तथा संचालन कार्यक्रम के जिला संयोजक व जिला महामंत्री एडवोकेट बिजेंद्र शर्मा ने किया।
इस दौरान एससी मोर्चा के जिला संयोजक आत्माराम मौर्य, रविन्द्र आर्य, डॉ आश मोहम्मद, सुनील दीक्षित, डॉ रियासत अली, डॉ आसिफ कुरैशी, जाहिद फौजी, हाजी जेनूद्दिन, फिरोज अल्वी, सहदाब अल्वी, जमिल पहलवान आदि मौजूद रहे।

By eid eid

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *