ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के गांव मीरगंज निवासी ओमकार व रामऔतार दोनों भाइयों को पुलिस घायल हालत मे मेडिकल व इलाज के लिए सीएचसी लाई जहाँ इलाज के दौरान ओमकार ने बताया कि हमारे बढ़े भाई का देहांत हो गया है उनके लड़के शराबी और बत्तमीज किस्म के है आये दिन शराब पीकर गालियां बकते रहते है उसने आगे बताया कि वह घर पर खाना खा रहा था तभी उसके भतीजे शराब पीकर आये और गालिया बकने लगे जब उसने ग़ालियों का विरोध किया तो उन लोगो ने लाठी डंडो से मरना पीटना शुरू कर दिया यह देख उसका भाई रामऔतार बचाने गया तो उसे भी मारा पीटा। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।