ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के गांव ममापुर निवासी रानू गेहार (25) पत्नी शिवम को पुलिस घायल अवस्था मे मेडिकल व इलाज के लिए सीएचसी लाई जहाँ इलाज के दौरान घायल रानू ने बताया कि गांव का ही दवंग युवक ने गांव के ही लोगो को समूह से लोन कराया था और उसके एवज मे सब से दो दो हजार रुपय लिए थे लेकिन उसने उससे ढाई हजार रूपये लिए। जब इस बात की उसे जानकारी हुई तो उसने उससे अपने पांच सौ रूपये मांगे। बस इसी बात पर वह गालिया बकने लगा जब ग़ालियों का विरोध किया तो उसने व उसके परिवार वालों ने महिला को मारपीट कर घायल कर दिया।पुलिस मामले की जानकारी कर रही है।