रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर ।

बागपत/ बडौत /थाना क्षेत्र दोघट के कस्बा मदान में रविवार को संपत्ति के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने वृद्ध की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी।घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को डंडे समेत गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, लोकेन्द्र पुत्र सत्यवीर सिंह निवासी पट्टी मदान ने थाने में दी गई तहरीर देकर बताया उसके पिता सत्यवीर सिंह घर पर चारपाई पर लेटे थे। इसी दौरान उनके ही रिश्तेदार सचिन पंवार पुत्र जितेन्द्र सिंह निवासी पट्टी , मदान जो पैतृक मकान के बंटवारे को लेकर विवाद कर रहा था उसी दौरान अचानक हमला कर दिया
सचिन ने डंडे से सत्यवीर सिंह के सिर पर जोरदार वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजन उन्हें आनन-फानन में मेरठ मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और आरोपी सचिन पंवार को डंडे सहित हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी बच्चू सिंह
ने बताया हत्या का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।