ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। यातायात प्रभारी आफाक खां द्वारा आर बी पब्लिक स्कूल छिबरामऊ के चेयरमैन राजीव शुक्ला के सहयोग से छात्र-छात्राओं के पुरस्कार सम्मान समारोह के अवसर पर यातायात प्रभारी द्वारा यातायात नियमों की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। यातायात प्रभारी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। जिसमें यातायात प्रभारी द्वारा स्कूल में उपस्थित अभिभावकों को भी यातायात नियमों की बुनियादी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। यातायात प्रभारी द्वारा बताया गया कि मां-बाप को अपने बच्चों को पैदल चलते वक्त किस तरह सुरक्षित रखना चाहिए। वहीं स्कूल की अध्यापिकाओं को प्रभारी द्वारा बताया गया कि छोटे-छोटे बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी अभी से दीजिए। ताकि बड़े होते ही बच्चे ट्रैफिक रूल्स फॉलो कर सकें। और दुर्घटनाओं से बचें। यातायात प्रभारी द्वारा सभी बच्चों को उपहार के रूप में चॉकलेट दी गई। जिससे बच्चों के चेहरे खिल उठे। यातायात प्रभारी द्वारा बच्चों को पहेलियां सुना कर अपने पिता एवं भाइयों को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट धारण करने के लिए और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट धारण करने के लिए समझाया गया। उपस्थित अभिभावकों और अध्यापकों द्वारा यातायात पुलिस की प्रशंसा और सराहना की गई। इस मौके पर स्कूल की चीफ कंट्रोलर ज़ुलेखा खान, चेयरमैन राजीव शुक्ला, प्रधानाचार्य माधवी सिंह, मुख्य आरक्षी विजय बाबू, आरक्षी अंकुर सांगवान व चालक नीरेश कुमार मौजूद रहे।