×

थाना दिवस में अवैध कब्जो की कई शिकायते,पुलिस टीम गठित

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज

फर्रुखाबाद थाना दिवस में अवैध कब्जो की शिकायते आई जिस पर टीम गठित की गई है। प्रभारी निरीक्षक रामअवतार की अध्यक्षता में थाना दिवस को आयोजन हुआ फरियादियों में क्षेत्र के गांव गंडुआ निवासी हेमलता ने फरियाद में कहा कि उसने जमीन खरीदी है। दाखिल खारिज हो चुका है। लेकिन क्रेता ने उसकी जमीन पर अवैध कब्जा किए हुए है। जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाए। मऊरशीदाबाद निवासी अजीम ने फरियाद में कहा कि वह अपनी पैतृक जमीन पर घर बनाना चाहता है लेकिन परिवार के ही कुछ लोग उसे मकान बनाने नहीं दे रहे है। सभी उसे गुमराह करके खेत में हिस्सा देने की बात कह रहे जिससे वह परेशान है। शमसाबाद क्षेत्र के गांव पपडी खुर्द बुजुर्ग निवासी सुशीला देवी ने फरियाद में कहा कि उसने जमीन का बैनामा कराया था। जिसमे वह टीनशेड में रह रही है। टीनशेड में वह अपने खेत से मट्टी डाल रही थी। तभी गांव के ही कुछ लोग आकर गाली गलौज करने लगे और धमकी दी अगर मिट्टी डाली तो जान से मार देंगे। थाना दिवस में कब्जो की शिकायतो की भरमार रही। इस दौरान इंस्पेक्टर कानून व्यवस्था राजेश सिंह, कस्बा चौकी इंचार्ज नागेन्द्र सिंह, एसआई नितिन कुमार, एसआई प्रमोद कुमार व राजस्वकर्मी आदि मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed