ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: केलाखेड़ा पुलिस देर रात्रि में आरोपियों के घर सिविल ड्रेस में ताबिश देने के लिए गई जहां पर पुलिस द्वारा जमकर मारपीट की और घर में तोड़फोड़ करने का पुलिस पर आरोप लगाया गया।ग्राम सरकड़ी निवासी बनवारी लाल पुत्र श्री चेतराम ने एसएससी मणिकांत मिश्र को पुलिस कर्मियों के खिलाफ नाम जद तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग की है। सरकारी गांव निवासी मोहनलाल और बनवारी लाल के बीच में भूमि विवाद चल रहा है। जिसमें कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझा बुझा कर मामला शांत करने का प्रयास किया।लेकिन दोनों पक्ष नहीं माने जिसमें दो लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया था उन्हें छुड़ाने के लिए पुलिस पर हमला किया।एसआई देवेंद्र राजपूत की तहरीर पर बनवारी लाल,राजेश,कमल,बाबूराम, पंकज,दीपक,पुष्पा,सुनीता के खिलाफ विभिन्न संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।
बनवारी लाल ने बताया
03 जून को सांय 6 बजे केलाखेडा थाना पुलिस द्वारा घर दबिश दी गयी।पुलिस के साथ महिला पुलिसकर्मी नहीं थी।पुलिस ने कुछ सदस्य हरीराम, सुनीता,ममता व कमला को अपने साथ थाने ले गए।जिन्हें 11:30 बजे तक लॉकअप में बंद रखा उसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया।पुनः महेन्द्र सिंह,संजय बोरा व अन्य साथी रात्रि 12.30 बजे पुलिस शराब के नशे में सादी वर्दी में घर में दोबारा घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट व बदतमीजी करते हुए फ्रिज, वाशिंग मशीन,एल०सी०डी० तीन पंखे,पानी की मोटर तोड़ दिये।जबकि इनके साथ कोई लेडिज पुलिस नही थी उक्त दबिश मैं महिला पुलिस कर्मी नहीं थी। पुलिस ममता को चोटी पकड़कर व गंदी गंदी गालिया देते हुए अपने साथ थाने ले गये तथा उक्त समय से रात भर लॉकआप में रखा जिसकी वीडियो रिकार्डिंग मौजूद है।साथ में मोटरसाइकिल भी ले गए थे। पीड़ित ने पुलिस पर एक महिला एवं पुरूष को गैरकानूनी तरीके से हिरासत में रखने तथा मारपीट और तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया।पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा से निष्पक्ष जांच कर पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।वही सीओ विभव सैनी ने कहा मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी पाई जाने पर कार्यवाही की जाएगी।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *