ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।

बिनौली/बागपत/ रालोद के राष्ट्रीय महासचिव सुखबीर सिंह गठीना ने कहा अहमदाबाद में विमान हादसा हृदय विदारक घटना है पूरा देश स्तब्ध है जांच में इस हादसे का कारण स्पष्ट होना चाहिए तथा मृतकों के आश्रितों को अधिक से अधिक मदद मिलनी चाहिए।
महासचिव सुखबीर सिंह गठिना सोमवार को बरनावा स्थित सेवन किंग रेस्टोरेंट में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा अहमदाबाद में विमान हादसे से जो जनहानि हुई है। उससे रालोद आहत है, तथा मृतकों के स्वजन के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता है। उन्होंने सरकार द्वारा गठित जांच समिति से मांग करते हुए कहा
हादसे की जांच कराई जाए, आखिर हवाई जहाज में क्या कमी थी, उसे समय रहते ठीक क्यों नहीं किया गया, जांचोंपरांत लापरवाही वरतने वालो को सजा भी दी जाए। ऐसे तकनीकी उपाय किए जाएं जिससे विमान हादसों की पुनरावृत्ति ना हो। इस दौरान पूर्व जिला महासचिव राजू तोमर सिरसली, अमित कुमार फौजी, शिवम् कुमार, ओमवीर सिंह, बृजमोहन शास्त्री, विनोद तोमर, पप्पू मुखियाआदि मौजूद रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *