5 घंटे से रोड बाधित मौके पर सैकड़ो महिलाएं पुरुष मौजूद।

दैनिक ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज कुमार सोनी ब्यूरो रिपोर्ट।
सिंगरौली,परसौना रजमिलान रोड में सड़क दुघर्टना से आज सुबह लगभग 10 बजे के करीब मातम छा गया तेज़ रफ़्तार से आ रही हाइवा ने मोटरसाइकिल सवार युवक अंने लाल पाल उम्र लगभग 27 वर्ष युवक को रौंदा मौके पर ही मौत रहवासीओ ने रोड़ घंटो जाम कर विरोध जताया मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने भीड़ को काबू करने पर लगी, कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे SDM सिंगरौली विधायक, सहित संजय नाम देव भास्कर मिश्रा महापौर, कई दल के नेता पहुंच कर पिडीत को उचित मुआवजा एवं नौकरी की मांग करते नजर आए वहीं कोल ट्रांस्पोर्ट रोड़ द्वारा बंद होने की मांग पर अड़े रहे स्थानीय लोग सहित जन प्रतिनिधि नेता गड़ मौके पर मौजूद।