ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
कम्पिल क्षेत्र के गांव बहलोलपुर निवासी अतुल व आदित्य को पुलिस घायल अवस्था मे मेडिकल व इलाज के लिए सीएचसी लेकर आयी जहाँ इलाज के दौरान अतुल ने बताया कि वह और उसका भाई आदित्य सटरिंग का काम करते है आज सोमबार को वह नगर से सटे गांव घसिया चिलौली उधारी के रूपये व अपना सटरिंग का सामान लेने गए थे। जब उन्होंने अपना सटरिंग का सामान और रूपये मांगे तो दवंगो ने रूपये देने से मना कर दिया और गालिया बकने लगे जिसका विरोध करने पर दवंगो ने दोनों को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस मामले की जानकारी कर रही है।