ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना

फर्रूखाबाद।
फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र के तिकोना पुलिस ने सराहनीय कार्य किया। आज दिन में एक छोटी बालिका उम्र करीब 3 या 4 वर्ष जो तिकोना तिराहे पर पर मिली। उससे पूछताछ की गईं तो पिता का नाम अंकित, मां का नाम सोनी बता रही थी। तिकोना चौकी प्रभारी यतेन्द्र सिंह और हमराही सिपाहियों ने तत्काल कार्यवाही अमल में लाते हुए बेटी के माता-पिता को ढूंढ कर छोटी गोल्डी को उसकी मां सोनी पत्नी अंकित पुत्र सुनील कुमार निवासी ग्राम मुडौल थाना कायमगंज के सुपुर्द कर दिया। बच्ची को पाते ही माता पिता के चेहरे खिल उठे।और पुलिस प्रशासन के इस सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद किया।