ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना

फर्रुखाबाद ।
जनपद के थाना मऊदरवाजा में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में थानाअध्यक्ष बलराज भाटी, सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय ने कहा मोहर्रम के त्योहार को लेकर ताजिया कम लम्बाई के निकाले जाये किसी भी प्रकार के प्रतिबंधित शस्त्र का प्रदर्शन ना करें। शांत पूर्ण तरीके से त्योंहार मनायें। थाना मऊदरवाजा थानाअध्यक्ष बलराज भाटी ने कहा किसी भी प्रकार के मैसेज को बिना जानकारी किये एक दूसरे को ना भेजे। भड़काऊ मैसेज एक दूसरे को ना भेजे। इस अवसर पर सभी धर्मो के लोगों ने बैठक में भाग लिया।मनोज मिश्रा फेडरेशन ऑफ आल‌ इंडिया व्यापार मंडल,विमलेश मिश्रा महामंत्री, मसकूर अंसारी, व्यापार मंडल मंत्री अशोक यादव, मनोज दीक्षित, मंत्री फेडरेशन लाखन सिंह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष जिला प्रवक्ता अजीम हुसैन, संजीव वर्मा मीडिया प्रभारी,मोहसिन, इसरार, फैजान, रियास, आसिफ खान, मोहम्मद रिजवान, सन्तोष राजपूत, मुफीद खां, दिलशाद शान, मोहम्मद चयन खां आदि। लोगों ने बैठक में भाग लिया।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *