ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट भीम सेन नायक


रुपईडीहा बहराइच खबर बहारइच के नगर पंचायत रुपईडीहा का है जहां बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमे बाइक सवार युवक की मौत हो गई जानकारी के अनुसार कैसर बाग डिपो की बस Up 78 F N 1762 जो कि लखनऊ से रुपईडीहा आ रही थी होटल मुस्कान के पास विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार का सन्तुलन बिगडा और युवक बस के नीचे आ गया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई युवक की पहचान थाना रुपईडीहा अंतर्गत तिगडा रामानन्द यादव पुत्र आशाराम यादव के रूप मे हुई है पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शब को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही सूचना मिलने पर क्षेत्रीय प्रबंधक रुपईडीहा डिपो राम प्रकाश ने घटना स्थल का जयाजा लिया