रिपोर्ट-आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
कम्पिल क्षेत्र के गांव त्योर खास निवासी राकेश व उसकी पत्नी राम श्री को पुलिस घायल अवस्था मे मेडिकल व इलाज के लिए सीएचसी लाई जहाँ इलाज के दौरान घायल राम श्री ने बताया कि घरों के पानी निकास के लिए नाली के ऊपर ईटे रखी थी पड़ोसियों ने आपत्ति की कि नाली के ऊपर से ईटे हटाई जाये। पड़ोसियों की आपत्ति सुन उसने नाली के ऊपर से ईटे हटा ली लेकिन फिर भी पड़ोसी गालिया बक रहे थे जब उसने गलियों का बिरोध किया तभी पड़ोसी ने लोहे की सरिया से उस पर वार करके गंभीर घायल कर दिया यह देख उसका पति राकेश उसे बचाने आया तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस मामले की जानकारी कर रही है।